Breaking

>

Saturday, 20 February 2021

परिवहन निरीक्षक उदयवीर सिंह को रंगे हाथों किया ट्रैप. दलाल मनीष मिश्रा से 40 हजार की रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार, 1 करोड़ 20 लाख रुपए भी

Breaking News- जयपुर में ACB की 17 टीमों की छापेमारी, RTO के अधिकारी और दलाल पकड़े इन रिश्वतखोर को गाड़ी वालों की हया लग गयी मेरा तो यही सोचना है कि आरटीओ डिपार्टमेंट पूरे राजस्थान में बंद होना चाहिए





जयपुर:  वाहन मालिकों को डरा-धमकाकर मासिक बंधी वसूलने पर परिवहन निरीक्षक उदयवीर सिंह को रंगे हाथों किया ट्रैप. दलाल मनीष मिश्रा से 40 हजार की रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार, 1 करोड़ 20 लाख रुपए भी ACB ने किए जब्त. परिवहन विभाग के 7 अधिकारियों और 9 दलालों को निरुद्ध कर चलाया गया था तलाशी अभियान. प्रॉपर्टी के दस्तावेज किए जब्त.
मध्यस्थ दलालों के पास से रिश्वत लेनदेन की सूचियां और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद.
बड़े पैमाने पर प्राइवेट दलालों के जरिए ली जा रही थी मासिक बंधी. रकम को पहुंचाया जा रहा था परिवहन विभाग के अधिकारियों के पास.
DTO शाहजहांपुर गजेन्द्र सिंह, DTO चौमूं विनय बंसल
DTO महेश शर्मा, परिवहन निरीक्षक शिवचरण मीणा, 
परिवहन निरीक्षक उदयवीर सिंह, आलोक बुडानिया,
परिवहन निरीक्षक नवीन जैन और रतनलाल को किया गया निरुद्ध.सभी अधिकारियों के ठिकानों की ली जा रही तलाशी .दलाल जसवंत सिंह, विष्णु कुमार, मनीष मिश्रा, 
रणवीर, विष्णु कौशिक को भी किया गया निरुद्ध.

No comments:

Post a Comment

.