Breaking

>

Saturday, 8 May 2021

Hisar Breaking-हिसार में कोरोना विस्फोट

हिसार / हिसार में कोरोना विस्फोट, शनिवार को सर्वाधिक 1465 मामले मिले, 18 की मौत

हिसार जिले में शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ। हिसार में अब तक के एक दिन में सर्वाधिक मामले मिले। शनिवार को कोरोना के कुल 1465 मामले मिले। इससे पहले 1248 मामले सर्वाधिक थे। वहीं कोरोना से 18 मौतें भी हुई। जिले में अब कोरोना के मामले 38721 पर पहुंच गए है। वहीं कोरोना से अब तक 29716 स्वस्थ हुए है। कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 8417 पर पहुंए गए। जबकि कोरोना से अब तक 588 लोगों की मौत हुई है। रिकवरी रेट 75.16 फीसद पर बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

.