हरियाणा में अब लाइसेंसी बंदूक से बेवजह गोली चलाने वालों की खैर नहीं, गोलियों का देना पड़ेगा ब्यौरा
चण्डीगढ़
हरियाणा में अब लाइसेंसी अस्ले से हवा में गोलियां चलाने वालों की अब खैर नहीं, क्योंकि हरियाणा पुलिस अब लाइसेंसी असला रखने वाले सभी लोगों के आर्मस एन्ड एम्युनिशन की फिज़िकल जांच करेगी. फिजिकल जांच में अगर एम्युनिशन कम पाया गया तो आपका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है.
बता दें कि शादी समारोह में, दिवाली पर और बेवजह हवा में गोलियां चलाने के शौकीन लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्रदेश के गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों के बाद हरियाणा पुलिस ने प्रदेश भर में लाइसेंसी असला रखने वाले सभी लोगों के आर्म एन्ड एम्युनेशन की फिज़िकल जांच शुरू कर दी है. इस जांच के पीछे पुलिस का मकसद है कि लाइसेंसी असला रखने वाले लोग अपने एमयुनिशन का अवैध इस्तेमाल तो नहीं कर रहे!
No comments:
Post a Comment