महामारी के समय धेर्य से काम लें किसान संगठन: डीसी
इस समय आंदोलन किसी के हित मे नही
हिसार, 19 सितंबर।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने किसान आंदोलन के मद्देनजर शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील जारी करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर किसान भाई संयम और धैर्य से काम लें। हम सभी महामारी की चुनौतियों से निपटने में लगे हैं, ऐसे समय में आंदोलन करना किसी के भी हित मे नही है।
उन्होंने किसान संगठनों से अनुरोध किया कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखें और यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों तथा यात्रियों को असुविधा न हो। विशेषकर अस्पताल जा रहे मरीज, गर्भवती महिला, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों के रास्ते में कोई रूकावट न आए।
उपायुक्त ने कहा कि आंदोलन का शांतिपूर्ण होना एवं कानून-व्यवस्था बने रहना भी जरूरी है। इसलिए प्रशासन ने शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए हैं। जिले के विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है। कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा, इसके लिए जिला में 24 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने किसानों को सचेत करते हुए कहा कि आंदोलनों की आड़ में कुछ शरारती तत्व भोले-भाले किसानों को गुमराह कर अपनी स्वार्थ सिद्धि करते हैं और माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। ऐसे शरारती तत्वों पर प्रशासन कड़ी नजर बनाए हुए हैं और ऐसे किसी शरारती तत्व ने यदि माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके साथ बेहद सख्ती से निपटा जाएगा। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि किसान मुद्दों को लेकर सरकार और प्रशासन के दरवाजे बातचीत के लिए हर समय खुले हैं।
No comments:
Post a Comment