Breaking

>

Saturday, 4 July 2020

Foryoufind(fitness)-रामदेव बाबा Coronil किट अब बाजार में आ जायेगी जल्दी (कोरोना किट )

Coronil  किट अब बाजार में आ जायेगी जल्दी (कोरोना किट ) 


केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने पंतजलि को Coronil बेचने की इजाज़त दे दी है लकिन कहा की इसे Immunity बूस्टर के रूप में बेचा जा सकता है मंत्रालय ने साफ़ किया की इसे Covid-19 के इलाज के रूप में नहीं बेचा जा सकता है 


योग गुरु रामदेव जी ने 23 जून को Coronil को लांच किया था और दावा किया था की इससे करोना पूरी तरह से ख़तम हो जाता है  सवाल उठे तो सरकार ने जाचं के आदेश दिए और जब तक जाँच पूरी नहीं होती तो पंतजलि के इस प्रोडक्ट पर रोक लगा दी !

हालाकि आयुष्मान ने इस बेन को हटा दिया है इससे पहले 1 जुलाई में बाबा रामदेव जी ने ऐलान किया था उन्होंने कहा था की 1 जुलाई से इसे बाजार में उत्तार देगे बेचने के लिए! प्रेस कांफ्रेंस में बाबा राम देव जी ने कहा था आयुष मंत्रालय ने  हमारे काम को सराहा भी है क्योंकि हमने हमारी पूरी ख़ोज रिसर्च आयुष मंत्रालय को दी थी जो भी देखना चाहे देख सकते है !


बाबा रामदेव ने कहा हमने Clinical ट्रायल और Registration दोनों में नियमो का पालन किया है हमने मॉडर्न साइंस के प्रोटोकॉल के तहत रिसर्च की है  बाबा ने और ये कहा हमारी रिसर्च से माफियाओ को दिकत हो रही है 


30 जून को  पंतजलि के बाल कृषण ने कहा था अपने रामदेव के और पंतजलि के दावे पर  Coronil U turn मारते हुए कहा था हम ने तो कभी नहीं कहा की ये करोना की ठीक कर सकती है या कण्ट्रोल कर सकती है हमने तो कहा था की हमने तो दवा बनायीं है इससे क्लिनिकल ट्रायल किया और पाया की इससे करोना के मरीज ठीक हो रहे है इसमें कोई भरम नहीं होना चाहिये !


23 जून को बाबा राम देव जी ने Coronil को लांच किया उन्होंने कहा था की इससे Respiratory सिस्टम से लेकर पुरे शरीर को संतुलित करती है और ये पर्तिरोधक क्षमता को बढाती है पंतजलि ने ये भी दावा किया था की Coronil से ठीक होने के 100% चांस है


पंतजलि के इन दावों पर आयुष मंत्रालय ने जाचं के आदेश दिए थे और योग गुरु  रामदेव व् बालकृष्ण आचार्य के खिलाफ एक FIR भी हुई थी जयपुर में  FIR में इन सभी पर भ्रामक दावे करने का आरोप लगा था इससे पहले बिहार हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज हुई थी वहा पर भी ये ही दावा किया गया था की भ्रामक व् गलत दावे करकर  लाखो लोगो की जिन्दगी को खतरे में डाला है


अब आयुष मंत्रालय ने साफ़ करदिया है की Coronil को Immunity Booster के रूप में ही बेचा जा सकता है  बाबा रामदेव समय समय पर ये साबित कर देते है की आयुर्वेद मॉडर्न साइंस को मिलाकर कुछ भी किया जा सकता है! और मेरी ये पर्सनल राय है अगर ये किट बाजार में आती है तो हमे जरुर लेनी चाहिए कम से कम बाबा रामदेव हमे कुछ दे ही रहे है जहा तक उनके टेस्ट की बात है 100 करोना मरीजो पर टेस्ट होने के बाद ही ये प्रोडक्ट बाजार में उतारा गया है ....












No comments:

Post a Comment

.