Breaking

>

Wednesday, 2 February 2022

हरियाणा में बुजुर्गों को झटका, जल्द बंद होगी इन लोगों की वृद्धा पेंशन, काम शुरू

हरियाणा में बुजुर्गों को झटका, जल्द बंद होगी इन लोगों की वृद्धा पेंशन, काम शुरू 



हरियाणा में बुजुर्गों को झटका, जल्द बंद होगी इन लोगों की वृद्धा पेंशन, काम शुरू 





पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए आरंभ की गई परिवार पहचान पत्र योजना में शामिल होकर अपना पूरा ब्यौरा दर्ज करवाने वाले बुजुर्गों को जल्द ही बड़ा झटका लगने वाला है। समाज कल्याण विभाग ने दो लाख से अधिक वार्षिक आय प्राप्त करने वाले बुजर्ग लाभपात्रों को अब सम्मान भत्ते से बाहर करना शुरू कर दिया है जिससे उपमंडल क्षेत्र के दस हजार आवेदकों पर गाज गिरने की आशंका है। दीपावली के बाद सम्मान भत्ते लेने के लिए जाने वाली बुजुर्गों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। प्रदेश में सत्तर के दशक में देवीलाल सरकार ने देश में नई पहल करते हुए वृद्धों के लिए सम्मान भत्ता योजना शुरु की थी, जिसमें साठ वर्ष आयुवर्ग वाले बुजुर्गों को सौ रुपये नगद देने की योजना आरंभ की थी अब 2500 रुपये तक पहुंच गई है ।
समाज कल्याण विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि दो लाख वार्षिक आय से अधिक आय वाले परिवार के बुजुर्गों को इस योजना का लाभ देने की समीक्षा कर धीरे धीरे उनको लाभ पात्र सूचि से बाहर किया जाएगा और इसी कड़ी में क्षेत्र के कई लाभार्थियों के खातों में अक्टूबर माह का सम्मान भत्ता नहीं पहुंच पाया है जिससे उनमें हड़कंप मच गया है। लाभार्थी सुमित्रा देवी, अमर सिंह, संतोष देवी इत्यादि ने बताया कि प्रदेश सरकार परिवार पहचान पत्र में आय का हवाला देकर सम्मान भत्ता रोकती है तो यह आमजन के साथ अन्याय है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान ने बताया कि जिले में अलग अलग श्रैणी के लगभग 45 हजार सम्मान भत्ता धारक हैं और भविष्य में परिवार पहचान पत्र ही योजना बनाने का मुख्य आधार बनेगा। समाज कल्याण विभाग ने अत्याधुनिक पैटर्न से अब साठ वर्ष आयु पूरी करने वाले बुजुर्गों जिनकी वार्षिक आय दो लाख से कम हो उसको तुरंत प्रभाव से सम्मान भत्ता आरंभ कर दिया जाएगा, वहीं दो लाख से ज्यादा आय वाले लाभार्थियों की सूचि से बाहर किया जाएगा!

No comments:

Post a Comment

.