Breaking

>

Wednesday, 2 February 2022

News-पाक की स्कूली किताबों में भी जा रहा भारत के खिलाफ नफरत? हिंदुओं को बताया मानवता का दुश्मन



पाक की स्कूली किताबों में भी जा रहा भारत के खिलाफ नफरत? हिंदुओं को बताया मानवता का दुश्मन

Pic from Google

पाकिस्तान-भारत के बीच तनाव के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे साफ होता है कि पाकिस्तान में हिंदुस्तान के खिलाफ व्यवस्थित तरीके से नफरत फैलाई जा रही है और पाकिस्तान, हिंदुस्तान के साथ अपने संबंधों को बेहतर करने के लिए गंभीर नहीं है. बीबीसी उर्दू के इस वीडियो में कई पाकिस्तानी हिंदुओं ने अपनी आपबीती सुनाई...
 
विडियो को देखने के लिए Go on this Link - पाकिस्तानी हिंदुओं ने अपनी आपबीती सुनाई


इन लोगों ने अपने अनुभव साझा किए कि कैसे उन्हें पाकिस्तान में एक हिंदू होने पर दोस्तों से और समाज से तरह-तरह की बातें सुननी पड़ती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान की स्कूली किताबों में एंटी-भारत और एंटी-हिंदू प्रोपेगैंडा चलाया जाता है और स्कूली स्तर से ही बच्चों को हिंदुस्तान के खिलाफ भड़काया जाता है.

मसलन इंटरमीडिएट में पाकिस्तान स्टडीज की किताब में लिखा है कि हिंदू समाज की संकीर्ण सोच के चलते उनका पतन हुआ है और इस समाज में महिलाओं को निम्न स्थान दिया गया है और हिंदू धर्म में महिलाओं के साथ अच्छे से व्यवहार नहीं किया जाता है.

इसके अलावा दसवीं क्लास में पाकिस्तान स्टडीज विषय की किताब में लिखा है कि मुसलमानों और हिंदुओं ने बहुत से आंदोलनों में मिल कर एक साथ काम किया था मगर लंबे समय तक दोनों के बीच ऐसा हो नहीं सका क्योंकि हिंदुओं की मुस्लिमों से दुश्मनी सामने आ गई थी

1 comment:

  1. Betway Casino is price a look for any on-line on line casino fanatic in Ontario. LeoVegas is an award-winning gaming platform offering more than 2,000 on line casino games to Ontario gamers. The LeoVegas mobile on line casino app is among the best in ON, offering a smooth gaming expertise and fast payouts. We’re gonna 코인카지노 think about Bovada’s sports betting markets in this part, which has helped us give it a strong 4.7 rating. Because, truth be told, Bovada’s number of round a hundred ninety on line casino games is slender when in comparison with} rival sites.

    ReplyDelete

.