Breaking

>

Monday, 7 December 2020

कोविड-19 : विवाह या अन्य समारोह में कैटरिंग, टैंट, वेटर या अन्य सेवा प्रदात्ताओं पर रहेगी प्रशासन की नजर

कोविड-19 : विवाह या अन्य समारोह में कैटरिंग, टैंट, वेटर या अन्य सेवा प्रदात्ताओं पर रहेगी  प्रशासन की नजर

लापरवाही बरतने की शिकायतों के मद्देनजर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने दिए कार्रवाई के निर्देश




हिसार, 07 दिसंबर।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने विवाह या अन्य समारोह में कैटरिंग, टैंट, वेटर या अन्य सेवा प्रदात्ताओं द्वारा लापरवाही बरते जाने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे मामलों में संबंधित के विरूद्घ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। विभिन्न समारोह में सेवाएं देने वाले लोगों द्वारा लापरवाही बरते जाने पर उनके लाईसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं। इसके साथ-साथ आयोजन स्थलों  जैसे की मैरिज हॉल, बैंकिव्ट हॉल, सामूदायिक केंद्र इत्यादि के के संचालकों की भी इस संबंध में जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विभिन्न समारोह में सेवाएं देने वाले लोगों से संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है इसलिए इन्हें हर हाल में मास्क, दस्ताने, उचित दूरी एवं सैनिटाईजर के प्रबंध जैसे दिशा-निर्देशों की पालना करनी ही होगी। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की सतर्कता और आमजन की जागरूकता के चलते जिला में कोरोना को लेकर स्थिति फिलहाल काबू में है। मास्क तथा सामाजिक दूरी जैसी गाइडलाईन को लेकर आमजन के व्यवहार में भी परिवर्तन देखा गया है, लेकिन विभिन्न सेवा प्रदात्ताओं द्वारा लापरवाही बरते जाने की शिकायतें उन्हें मिल रही हैं, जोकि चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी इस दिशा में जरूरत पडऩे पर वीडियो रिकोर्डिंग की जांच भी कर सकते हैं। उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी समारोह में भाग लेते समय कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना अवश्य करें।

No comments:

Post a Comment

.