दिल्ली
किसानों और खेती से जुड़े तीन अध्यादेश बिलों पर राष्ट्रपति ने किये हस्ताक्षर, बना कानून
देशभर में किसानों और विपक्ष के विरोध के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज किसानों और खेती से जुड़े बिलों पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। इन बिलों को लेकर किसान संगठन और विपक्ष के नेता लगातार वापस लेने का दबाव बना रहे थे, लेकिन रविवार को राष्ट्रपति ने इनको मंजूरी दे दी।
किसानों को लेकर संसद के मॉनसून सत्र में लाए गए कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक-2020 को पहले संसद के दोनों सदनों की मंजूरी मिल चुकी है, अब इस पर राष्ट्रपति की मुहर भी लग चुकी है। ये तीनों विधेयक कोरोना काल में पांच जून को घोषित तीन अध्यादेशों की जगह लेंगे।
हालांकि इन बिलों को लेकर विपक्ष जहां हमलावर था वहीं किसान संगठन भी लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे थे। 25 सितंबर को किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था।
No comments:
Post a Comment