Breaking

>

Monday, 28 September 2020

सीएम विडों पर ओवरडयू व काफी समय से लंबित पड़ी शिकायतों के निपटान में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर होगी विभागीय कार्रवाई

सीएम विडों पर ओवरडयू व काफी समय से लंबित पड़ी शिकायतों के निपटान में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर होगी विभागीय कार्रवाई


मंडल आयुक्त विनय सिंह ने बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की
फसल बीमा योजना कार्य में लापरवाही करने वाली बीमा कंपनी व संबंधित बैंक की जवाबदेही होगी तय
हिसार, 28 सितंबर।
हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने विभागाध्यक्षों को सीएम विडों पर आई शिकायतों के निपटान में गंभीरता दिखाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस सबंध में ढिलाई का खामियाजा  संबंधित अधिकारी को भुगतना पड़ सकता है। वे आज  लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार सीएम विडों, सीपी ग्राम, कपास फसल की गिरदावरी की प्रगति, जलभराव की निकासी को लेकर अभी तक किए गए कार्यों व मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यों को लेकर किए गए विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
मंडल आयुक्त विनय सिंह ने अधिकरियों को निर्देश दिए कि सीएम विडों तथा सीपी ग्राम पर ओवरडयू व काफी समय से लंबित पड़ी शिकायतों का यथाशीघ्र निपटान करें। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर ही उनकी एसीआर लिखी जाएगी। लापरवाही या ढि़लाई करने वाले अधिकारियों को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। मंडल आयुक्त ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, राजस्व विभाग तथा स्थानीय निकाय से संबंधित शिकायतों को लेकर स्पष्टï निर्देश दिए कि उनके स्तर पर शिकायतों के ज्यादा मामले लंबित हैं। इसलिए वे इनके निपटान में तेजी लाए। वे जल्द ही बैठक कर इन मामलों की दोबारा से समीक्षा करेंगे। उन्होंने फसल बीमा योजना के तहत बैंक व बीमा कंपनियों के स्तर पर हुई लापरवाहियों को लेकर निर्देश दिए कि इस संबंध में जो भी दोषी मिलता है, उसके विरूद्घ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए मंडल आयुक्त ने कहा कि एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर फोटो युक्त मतदाता सूची संशोधन का कार्य किया जाना है। इसके लिए चुनाव कार्यालय सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। इसके तहत 28 व 29 नवंबर तथा 12 व 13 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। बैठक में उन्होंने लंबित ऑडिट पैरा के निपटान, मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना, मनरेगा योजना, आबियाना व अन्य प्रकार की वसूली तथा सरप्लस लैंड इत्यादि के कार्यों की भी समीक्षा की और इस  दिशा में भी जरूरी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कपास फसल की विशेष गिरदावरी को लेकर भी अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की और निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में सभी प्रविष्टिïयों को बारिकी से चैक किया जाए। कहीं पर भी आंकड़ों का गलत मिलान ना हों। इसके लिए अगले दो दिनों में वे स्वयं भी जांच करेंगे। जलभराव की स्थिति पर रिपोर्ट लेते हुए उन्होंने संबंधित उपमंडलाधीशों से जल निकासी के बारे में जानकारी ली। इस पर उन्हें अवगत करवाया गया कि केवल हांसी में लगभग 125 एकड़ भूमि पर जलभराव है, जिसे बहुत जल्द निकाल दिया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम हिसार राजेंद्र सिंह, एसडीएम बरवाला राजेश कुमार, एसडीएम नारनौंद विकास यादव, एसडीएम हांसी बैलिना, सीईओ डीआरडीए शालिनी चैतल, सीटीएम अश्चीर नैन, डीडीपीओ सुरजभान, डीआरओ राजबीर सिंह धीमान, तहसीलदार संजय बिश्रोई एवं सभी खंड एवं विकास पंचायत अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

.