Breaking

>

Saturday, 11 July 2020

ForyouFind(Bollywood)-पांच एक्टर्स जो बॉलीवुड में नाम बना रहे है Nepotism से लड़ते हुए (5 Outsiders Of Bollywood without God Father)

हर रोज हजारो लोग मुंबई अपने दिल में एक्टर बनने का सपना लेकर आते है पर Bollywood के धक्के खाने के बाद उनको पता चलता है की यहाँ किसी पहचान के कैरीअर बनाना बहुत मुश्किल है अगर आप एक स्टार के बच्चे हो तो आपको handwork करने की कोई जरुरत नहीं है एक्टिंग भी नहीं आती तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है इस इंडस्ट्री में ऐसे लोग बेठे हुए है जो सिर्फ आप के बड़े  होने का इंतजार कर रहे है जिस दिन आप बड़े हो जाओगे तो फिल्मे आप की थाली में परोस दी जाएगी पर आप के स्टार के बच्चे नहीं हो तो आप के लिए ये मंजिल आसान नहीं है तो इसलिए तो आज हम आप को उन उभरते एक्टर्स के बारे में बतायेगे जिन होने  बिना किसी God Father  के बॉलीवुड में नाम कमाया है ....

पांच एक्टर्स जो बॉलीवुड में नाम बना रहे है  Nepotism से लड़ते हुए (5 Outsiders Of Bollywood without God Father)

  • Vijay Verma

विजय वर्मा हालही में Gully Boy मूवी में दिखे थे !Gully Boy देखने के बाद बहुत से लोग कह रहे थे की उनको सिधांत चतुर्वेदी  character का रोल बहुत पसंद आया! पर शायद लोगो ने विजय के रोल पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन रणबीर सिंह ने कहा भी था मुझे विजय वर्मा का रोल बहुत पसंद आया रणबीर ने कहा अगर मेरे को चॉइस मिलती तो में ये ही रोल करता! विजय ने Gully boy के अलावा मानसून शॉट आउट और पिंक में भी काम किया है पिंक में भी उनका रोल काफी दमदार है बहुत कम स्क्रीन टाइम होने के बावजूद भी आप विजय को ignore नहीं कर सकते  विजय अब वेब सीरीज में काम कर रहे है वहा पर भी विजय को सफलता मिल रही है तो आप से request है जब भी विजय की कोई सोलो मूवी ए तो सपोर्ट करे नहीं तो ये Nepotism ऐसे ही बरक़रार रहेगा !

(5 Outsiders Of Bollywood without God Father)

  • Vishal Jethwa

अक्सर देखा जाता है बॉलीवुड में कोई भी हीरो खलनायक नहीं बनना नहीं चाहता है जब बात उनकी पहली फिल्म की होतो भूलकर भी एक्सेप्ट नहीं करते पर विशाल ने पहली ही फिल्म में खलनायक का रोल किया और एक छाप छोड़ी अगर आप ने मर्दानी-2 देखी होगी तो आप को पता होगा विशाल कितना परफेक्शन के साथ काम करते है आप ये मूवी देखने के बाद विशाल  के Character से हेट करने लग जाओगे उन्होंने ऐसा रोल निभाया है खलनायक का ! उम्मीद है बॉलीवुड उसे सपोर्ट करेगा और उनकी capability के हिसाब से रोल देगा !

(5 Outsiders Of Bollywood without God Father)
  • Siddhant Chaturvedi

सिद्धार्थ ने अपने कैरीअर की सुरुवात मोडलिंग से की थी फिर उनको लाइफ सही है वेब सीरीज में दिखा गया उनको Gully Boy Movie भी मिली   उन्होंने इसमें भी एक दमदार पारी खेली और फेमस होगये ! सिद्धार्थ ने रणबीर को इस मूवी में फीका बना दिया था ! अब सिद्धार्थ बंटी और बबली-2  में दिखेगे !

(5 Outsiders Of Bollywood without God Father)
  • Radhika Madan

राधिका ने अपने कैरीअर की सुरवात सिरिअल से की थी राधिका ने अपनी पहली फिलम पटाखा से की थी पर वो उस मूवी में सफल नहीं हो पायी! फिर राधिका ना मर्द  को दर्द नहीं होता की जो बेस्ट मूवी में काउंट की गयी 2018 में ! इस मूवी को सब से ज्यादा netflix पर देखा गया फिर राधिका को अंग्रजी मीडियम मूवी में इरफ़ान खान के साथ देखा गया तब लोगो ने राधिका की बहुत तारीफ की

(5 Outsiders Of Bollywood without God Father)
  • Jitendra kumar
जितेंदर कुमार को मोस्टली लोग जानते है इन्टरनेट पर जाना माना नाम है इनका नाम कोटा फैक्टरी पंचायत लोगो की fav. वेब सीरीज है फिर उनको आयुष्मान के साथ मूवी करने का मोका भी मिला ! J Jitendra Kumar is an Indian actor. He is better known for his work in web series and comedy sketches of The Viral Fever where he portrayed.

पांच एक्टर्स जो बॉलीवुड में नाम बना रहे है  Nepotism से लड़ते हुए (5 Outsiders Of Bollywood without God Father)


No comments:

Post a Comment

.