सपना चौधरी के पति वीर साहू पर महम थाने में मामला दर्ज
*गायिका सपना चौधरी के पति वीर साहू पर महम थाने में मामला दर्ज हुआ है। वीर साहू पर आरोप है कि उसने दो दिन पहले फेसबुक के माध्यम से हुए विवाद में महम चौबीसी के चबूतरे पर 50-60 आदमियों के साथ आने की जहमत उठाई। मौके पर पहले से मौजूद पुलिस के चलते वह चबूतरे पर उतर नहीं सका तथा फरमाणा गांव से जुलाना की तरफ चला गया। आरोप है कि वीर साहू ने कोविड के चलते बगैर मास्क के भीड़ एकत्रित की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है!
No comments:
Post a Comment