Breaking

>

Thursday, 10 September 2020

मेधावी छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

मेधावी छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

 

 हिसार, 10 सितंबर।
डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृति संशोधित योजना के लिए पात्र छात्र 30 अक्टूबर 2020 तक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एससीबीसीहरियाणा डॉट कॉम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घुमंतु एवं अर्ध घुमंतु, टपरीवास एवं पिछड़े वर्ग-ए व बी के छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनके माता-पिता या अभिभावकों की सभी स्रोतों से सालाना पारिवारिक आय 4 लाख रुपये तक है तथा अगली कक्षा में दाखिला ले लिया है।
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घुमंतु एवं अर्धघुमंतु, टपरीवास जाति के छात्रों द्वारा आधार परीक्षा यानि 10वीं, 12वीं तथा स्न्नातक की परीक्षा वर्ष 2020 में उतीर्ण की हो। इन कक्षाओं में ग्रामीण तथा शहरी छात्रों की अंक प्रतिशतता क्रमश: 60-70, 70-75 तथा 60-65 से कम ना हो। इसी प्रकार पिछड़े वर्ग-ए व बी वर्ग के ग्रामीण तथा शहरी छात्रों के लिए केवल मैट्रिक में क्रमश: 60 व 70 प्रतिशत से कम अंक ना हो। पिछड़े वर्ग-बी के ग्रामीण तथा शहरी छात्रों के लिए केवल मैट्रिक के अंक क्रमश: 75 व 80 प्रतिशत से कम ना हो। आवेदन के साथ दस्तावेजों की हार्ड कॉपी जमा करवाना आवश्यक नहीं है। इस बारे अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी जिला कल्याण अधिकारी या तहसील कल्याण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

.