परिवार पहचान पत्र बनाने व सत्यापन के लिए स्कूलों में 25 अगस्त से 2 सितंबर तक लगाए जाएंगे शिविर
शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रशिक्षण वर्कशॉप आयोजित
हिसार, 21 अगस्त।
जिला के सरकारी स्कूलों में शिक्षारत विद्यार्थियों के परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाने व इनके सत्यापन के लिए सभी सरकारी स्कूलों में 25 अगस्त से 2 सितंबर तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस कार्य के संबंध में अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए आज कॉन्फ्रेंस कक्ष में आज एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव सहित अन्य अधिकारियों ने भागीदारी की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंडीगढ़ मुख्यालय से विशेषज्ञ अधिकारियों ने शिक्षा विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को परिवार पहचान पत्र बनाने व उनके सत्यापन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में प्रत्येक परिवार को विशिष्टï पहचान पत्र प्रदान करने के लिए परिवार पहचान पत्र योजना आरंभ की गई है। यह प्रौद्योगिकी के व्यापक उपयोग के साथ लोगों को पारदर्शी और आसान तरीके से पूरे परिवार को एक विशिष्टï पहचान प्रदान करेगा। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को प्रत्येक परिवार इकाई तक पहुंच सकेगा।
अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने व इनके सत्यापन के लिए जिला प्रशासन द्वारा 25 अगस्त से 2 सितंबर तक प्रात: 8 से सायं 5 बजे तक सभी विद्यालयों में शिविर लगाए जाएंगे। इनमें विद्यार्थियों को नहीं बुलाया जाएगा बल्कि प्रतिदिन अभिभावकों को कक्षावार बुलाया जाएगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी इस कार्यक्रम का शैड्यूल व अन्य विवरण तैयार करेंगे। पहचान पत्र बनाने व सत्यापन के दौरान सामाजिक दूरी व मास्क लगवाने के नियम की अनुपालना करवानी अनिवार्य है। सैनेटाइजर व हाथ धोने की समुचित व्यवस्था विद्यालय स्तर पर की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शिविर में परिवार का कोई भी सदस्य आ सकता है। परिवार पहचान पत्र बनवाने अथवा सत्यापन के लिए संबंधित व्यक्ति को अपने साथ परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, 21 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों की बैंक डिटेल व पास बुक, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में लगभग 3 लाख परिवारों की आईडी बनाई जाएगी जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 19 जोनल कमेटियां, 97 सेक्टर कमेटियां तथा 1294 लोकल कमेटियां यह परिवार पहचान पत्र बनवाने व इनके सत्यापन का कार्य पूरा करेंगी। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठï, जिला योजना अधिकारी जगदीश दलाल, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, अतिरिक्त डीआईओ अखिलेश कुमार, बीडीपीओ संदीप शर्मा व डीईईओ धनपत राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment