Breaking

>

Saturday, 22 August 2020

Haryana (Kisan)-सीएससी सेंटर पर जाकर मेरी फसल मेरा ब्योरा दर्ज करवाएं 25 अगस्त तक

किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा में करवाएं अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन, 25 अगस्त है अंतिम तिथि: उपायुक्त

अधिकारियों को दिए तेज गति से रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा करवाने के निर्देश 


हिसार, 22 अगस्त।
 उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने कहा कि जिला के किसान अपने खेत में बोई गई फसल का रजिस्ट्रेशन मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जल्द से जल्द करवाएं, क्योंकि यह कार्य पूरा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा और रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले किसानों को अपनी फसल बेचने व सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
 उपायुक्त ने कहा कि सरकार ने सभी किसानों के लिए उनकी फसल का ब्यौरा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य किया है। इस कार्य में किसानों की मदद के लिए कृषि व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को लगाया गया है। किसान रजिस्ट्रेशन कार्य के लिए इन अधिकारियों की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा किसान अपने निकटवर्ती सीएससी केंद्रों पर जाकर भी अपनी फसल का विवरण पोर्टल पर अपलोड करवा सकते हैं। 
 उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान फसलों का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाए चाहे उसे अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में ले जानी हो अथवा नहीं। फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों को ही कृषि या मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि फसल का रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत आसान है। यदि किसान सीएससी केंद्र में पंजीकरण न करवा सकें तो कृषि विभाग या मार्केटिंग बोर्ड के कार्यालय में जाकर भी यह कार्य आसानी से करवा सकते हैं।
 उन्होंने बताया कि अब तक हिसार में 10335 किसानों की 52272 एकड़, हांसी के 2024 किसानों की 9117 एकड़, आदमपुर के 4379 किसानों की 21109 एकड़, बरवाला के 2775 किसानों की 13407 एकड़, उकलाना के 1557 किसानों की 7517 एकड़, नारनौंद के 1904 किसानों की 9909 एकड़ तथा बास के 288 किसानों की 1311 एकड़ भूमि की फसलों का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभी तक पंजीकरण से वंचित किसान 25 अगस्त से पहले अपनी फसल का विवरण पोर्टल पर अवश्य अपलोड करवा दें ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
 उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने फसल पंजीकरण के कार्य में लगाए गए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समयावधि तक जिला के सभी किसानों की फसलों के पंजीकरण का कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को जागरूक किया जाए कि पंजीकरण का उन्हें कितना लाभ होगा। उन्होंने पंजीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं

No comments:

Post a Comment

.