Breaking

>

Monday, 10 August 2020

ForyouFind (Rohtak)-10 व 11 अगस्त को नहीं काटे जायेंगे चालान

मॉस्क बांटकर रोहतक पुलिस करेगी जागरूक, 10 व 11 अगस्त को नहीं काटे जायेंगे चालान
-10 और 11 अगस्त को नहीं काटे जाएंगे मास्क के चालान
 
     रोहतक : कोरोना की प्रतिदिन बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है जिसके तहत 10 और 11 अगस्त को मास्क न पहनने वाले लोगों का चालान नहीं काटा जाएगे बल्कि उन्हें मास्क बांटकर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए आदेश के तहत सभी प्रभारी थाना/चौकी और यातायात पुलिस द्वारा जनता को मास्क बांटकर प्रेरित करने और साथ ही लोगों को मास्क की महत्वता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार रोहतक पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचाने और मास्क पहनने को प्रेरित करने के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया गया है।
      हरियाणा के लोगों को फेस मास्क पहनने को प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार और मंगलवार चालान फ्री डेज़ (चालान मुक्त दिवस) के रूप में मनाया जाएगा। पुलिस द्वारा मास्क नहीं पाए जाने वाले नागरिकों को कोई चालान जारी नहीं किया जाएगा बल्कि उन्हे मास्क पहनने की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें एक मास्क मुफ्त प्रदान किया जाएगा। उल्लंघनकर्ता को मास्क पहनने के अनिवार्य नियम और कानून के बारे में अवगत कराया जाएगा और मास्क नहीं पहनने के निहित खतरों से भी अवगत कराया जाएगा। 12 अगस्त, 2020 से मास्क नहीं पहनने के लिए चालान जारी करने की औपचारिक प्रक्रिया दोबारा से शुरू हो जाएगी।
      अभियान के तहत नोडल अफसर उप पुलिस अधीक्षक सज्जन कुमार के नेतृत्व में रोहतक पुलिस के सभी प्रभारी थाना/चौकी व यातायात पुलिस द्वारा अभियान की शुरुआत की गई। सभी पुलिस अधिकारियों ने अपने-2 क्षेत्र में अभियान चलाया। उप पुलिस अधीक्षक श्री सज्जन कुमार व आईएमए एसोसिएशन से डॉ. एस.एल. वर्मा, डॉ. आर.के. चौधरी, डॉ. सतीश गुलाटी, डॉ. आशीष गोयल, डॉ. अपूर्वा नरुला व डॉ. सुशील जैन ने अम्बेडकर चौक पर जागरूकता अभियान चलाया तथा आमजन को मास्क भेंट किए है। उप पुलिस अधीक्षक सज्जन कुमार व सड़क सुरक्षा संगठन द्वारा सोनीपत स्टैंड पर जागरूकत अभियान चलाया। बगैर मास्क के घूम रहे लोगो को जागरूक किया गया। कोरोना संक्रमण तथा मास्क की उपयोगिता बारे बताया गया। लोगो को निःशुल्क मास्क भेंट किए गए।

No comments:

Post a Comment

.