Breaking

>

Friday, 21 August 2020

Chandigarh (News)-हरियाणा में अब सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर भी मिल जाएगा डिपो से राशन

चण्डीगढ़ 

 प्रवासी ध्यान दें, हरियाणा में अब सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर भी मिल जाएगा डिपो से राशन




हरियाणा में रह रहे प्रवासी राशनकार्ड धारकों और सूबे से बाहर बसे हरियाणवी लाभार्थियों के लिए अब किसी भी राशन डिपो से अपना राशन लेने हेतु राशन कार्ड दिखाने की अनिवार्यता नहीं होगी। उन्हें सरकारी राशन की दुकानों से सस्ता राशन लेने के लिए सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाना होगा और बायोमीट्रिक मशीन पर अपने अंगूठे व अंगुली के निशान देने होंगे। उन्हें अपनी हकदारी के हिसाब से जहां वे रह रहे हैं, वहीं के स्थानीय राशन डिपो से राशन मिल जाएगा।
 भारत सरकार की राष्टव्यापी योजना ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ हरियाणा में लागू होने के बाद यह सुविधा अब राशन कार्ड लाभार्थियों को मिल जाएगी। इसी के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इस योजना को लागू कर चुके बीस राज्यों से पोर्टेबिलिटी शुरू कर दी है। इन सभी राज्यों में राशन कार्ड लाभार्थियों का डाटा और राशन प्राप्त करने में उनकी पात्रता संबंधी तमाम जानकारियां इन तमाम सूबों के लिए ऑनलाइन है। 
इन राज्यों में सभी सरकारी राशन की दुकानें चलाने वाले संचालक भी इन जानकारियों से राशन वितरण करते समय अवगत हो जाएंगे। यानी अब आंध्र प्रदेश, बिहार, दमन और दीव, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, मिज़ोरम, उड़ीसा, व सिकिक्म का कोई राशन लाभार्थी हरियाणा में रह रहा है या हरियाणा का कोई राशन लाभार्थी उक्त राज्यों में बसा हुआ है। तो उसे अब अपनी सस्ते राशन सुविधा से वंचित नहीं होना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

.