Breaking

>

Thursday, 23 July 2020

ForyouFind-(Sarpanch स्पेशल हरियाणा)-किसी को भी सरपंच बनाने से पहले ये बाते पता होनी चाहिए

हरियाणा राज्य 1 नवंबर, 1966 को अस्तित्व में आया और पंजाब ग्राम पंचायत अधिनियम, 1952 हरियाणा में पीआरआई के लिए लागू किया गया। 1992 में 73 वें संवैधानिक संशोधन के बाद, हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 को बनाया गया था जो कि प्रभावी हो गया था। 22 अप्रैल, 1994. इसके बाद हरियाणा पंचायती राज चुनाव नियम, 1994 24 अगस्त 1994 को तैयार किए गए, इसके बाद हरियाणा पंचायती नियम, 1995, 16 फरवरी, 1998 को अधिसूचित किया गया। इसके बाद हरियाणा पंचायती राज वित्त बजट / लेखा / लेखा परीक्षा / कराधान और कार्य नियम 1996 को भी 14 अगस्त, 1996 को अधिसूचित किया गया। हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के तहत, पंचायती राज संस्थानों को सभी 29 से संबंधित कर्तव्यों और कार्यों को सौंपा गया है। संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में सूचीबद्ध विषय।
ForyouFind-(Sarpanch स्पेशल हरियाणा)-किसी को भी सरपंच बनाने से पहले ये बाते पता होनी चाहिए -2020-2021 sarpanchi sarpanch election sarpanchi song download sarpanch salary sarpanch in hindi sarpanch salary in haryana sarpanch election haryana sarpanch film sarpanch poster sarpanch status sarpanch age sarpanch address sarpanch ajay pandita sarpanch attitude status sarpanch application sarpanch ajay pandit sarpanch app sarpanch and pradhan a sarpanch definition a village sarpanch


सरपंच सीधे अपने संबंधित पंचायत के भीतर चुने जाते हैं। मानव विज्ञान के प्रोफेसर ने समझाया कि पंचायतें स्थानीय राजनीति में शामिल हैं और वे लोगों के बीच संघर्षों को हल करने का एक साधन हैं




  सरपंच पद के लिए जो उम्मीदवार सर्वाधिक रुपये खर्च करता हैं वो कभी पंचायत का विकास नही करेगा , क्योंकि वो व्यक्ति भ्रष्टाचार कर अपने ख़र्च किये हुए रुपये वसूल करेगा जिसके कारण पंचायत का विकास नही हो पायेगा।

बहुत से लोगो को मुश्किल से पता होता है की सरपंच की क्या सैलरी है  इतनी सैलरी के लिए लोग सरपंच बनने के लिए चुनाव मे 10 से 15 लाख खर्च कर देते है !आखिर क्यो लोग सरपंच बनने के लिए घर घर जाकर वोट मांगते है व पैसे खर्च करते है

सरपंच की सैलरी:(सोर्स इन्टरनेट )-

  • जिला परिषद अध्यक्ष: 12 हजार रुपए प्रतिमाह,
  • जिला परिषद उपाध्यक्ष: 10 हजार रुपए प्रतिमाह,
  • पंचायत समिति प्रमुख: 10 हजार रुपए प्रतिमाह,
  • पंचायत समिति उप-प्रमुख: 5 हजार रुपए प्रतिमाह,
  • मुखिया: 2500 रुपए प्रतिमाह,
  • उप मुखिया: 1200 रुपए प्रतिमाह,
  • सरपंच: 2500 रुपए प्रतिमाह,
  • उप सरपंच: 1200 रुपए प्रतिमाह,
  • जिला परिषद सदस्य: 2500 रुपए प्रतिमाह,
  • पंचायत समिति सदस्य: 1000 प्रतिमाह,
  • वार्ड सदस्य: 500 रुपए प्रतिमाह,
  • पंच: 500 रुपए प्रतिमाह,
  • न्यायमित्र: 7000 रुपए प्रतिमाह (from Internet this Information is taken)

में ये नहीं कह रहा हु सभी सरपंच गलत होते है बहुत से examples है जिन्होंने अपने गाव को सुधार दिया है हम तो foryoufind.com के थ्रो आप को बता रहे है आखिर लोग सरपंच बनने के लिए लाखो क्यो खर्च कर देते है वो भी सिर्फ 5 साल के लिए अगर सरपंच कि सैलरी 3000 रु महिना यानि 5 साल मे सरपंच को 180000 मिलते है तो लोग 10 से 15 लाख क्यो लगाते है इसका सही कारण सरकार द्वारा सरपंच को ग्राम पंचायत का विकास करने के लिए 7 से 8 करोड़ मिलते है अगर ये पैसे ग्राम पंचायत के विकास मे हर बार पूरे लगाए जाए तो बड़ी से बड़ी ग्राम पंचायत जनत बन जाए लेकिन सरपंच इन्ही पैसो मे से धनवान बन जाते है अधूरे काम को पूरा दिखा देते है


        पंचायत चुनाव नजदीक है गांव मे कथित [सरपंचों की लिस्ट तैयार होने लगी है लेकिन कोई भी भावी सरपंच विकास के लिये नही है गाँव के गरीब के लिये नही है बल्कि अपने अपने समीकरणों के आधार पर तैयारी कर रहे है अधिकतर उम्मीदवारों को सरपंच की जिम्मेदारी व अधिकार तक नहीं पता वो सरपंच पद को केवल भ्रष्टाचार कर पैसा कमाने का स्त्रोत मानते हैं 
     ज्यादातर गांव में खेतिहर किसान इनके बारे मे कैसे जाने यह जिम्मेदारी हम सब जागरूक ग्रामवासियों की बनती है कि गाँव की सरकार चुनने मे लोगो को जागरुक करे ताकी सरपंच वो बने जो गाँव को अपना घर मानकर काम करे और जनता को शिक्षा चिकित्सा ओर रोजगार व राहत प्रदान करने मे समय और ताकत कुर्बान कर सके ! 
         
  अब फैसला आप को खुद करना है मजबूर बनना है  या  मजबूत                        
1      मुख्य स्थानों पर सी सी टी वी कैमरे होने चाहिए ।

2  गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था होनी 
     चाहिए ।

3  मुख्य रास्तो पर लाइट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ।

4   अपने लोगो का नही बल्कि योग्य परिवारो को पेंशन , प्रधानमंत्री आवास योजना , एवम सभी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाना ।

5 मेरे नोजवान भाईयो के लिए खेल मैदान , दौड़ के लिए ट्रैक, बास्केटबॉल ,क्रिकेट ,फुटबाल,हैडबाल, कुश्ती मैट,कब्बड्डी, सभी खेलो के लिये समुचित व्य्वस्था होनी चाहिए

6  धार्मिक मेले के लिए कमेटी बनाकर समुचित व्यवस्था करना।

7 गरीब हो आमिर हो सभी को सरकार की हर स्किम का फायदा करवाए।


और आप ने देखा भी होगा सरपंच के बच्चे राजनीती करते है और उनके रिश्तेदार ऐसे सरपच कभी भी विकास नहीं करवा सकते वो सिर्फ जूठी चोहदर या पेसे खाने में रहते है ऐसे लोगो से सावधान रहे ऐसे में लाखो के घोटाले चल रहे है  आप ने भी देखे ही होगे कहीं ना कहीं!

निचे दी गई कंडीशन को पुरे करे :-

1.  ग्राम पंचायत के बजट को आम जनता के बीच रखकर  आम जनता के हित में कार्य करवाएगा |
2. ग्राम पंचायत में वार्षिक बैठक के दौरान ग्राम में वर्ष भर में कितना विकास कार्य हुआ कितना खर्च हुआ कितना बचत है संपूर्ण विवरण आम जनता को बताये|
3. ग्राम पंचायत के बजट का एक भी पैसा कमीशन / रिश्वत के रूप में नहीं जाने  दे।
4.ग्राम पंचायत के युवाओं को रोजगार दिलवाने की मजबूत  पेरवी करे।
5. ग्राम पंचायत के मजदूर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा मिलने वाला सहयोग प्रदान करवाने की मजबूत पैरवी करना एवं सहायता दिलवाने।
6. शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता प्रदान करवाना एवं शिक्षा के स्तर को बढ़ाना।
7.ग्राम पंचायत मैं चिकित्सा सेवा कुशल व्यवस्था करना योग्य चिकित्सा  की सेवाएं प्रदान  करवाएगा ।
8. ग्राम पंचायत को गरीबी मुक्त बनाना इसके लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार 
9. ग्राम पंचायत के सभी परिवारों को विद्युत कनेक्शन से जोड़कर अंधेरा मुक्त ग्राम पंचायत बनाना।
10. ग्राम पंचायत के सभी मुख्य मार्गों का पक्का  करवाना।
11. स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाना एवं गांव के सार्वजनिक स्थल पर शौचालय बनाना।
12. ग्राम पंचायत पर जनसुनवाई केंद्र स्थापित करना और आम समस्या का समाधान करना।
13.पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था करवाने के प्रयास करना
14.सरकारी योजनाओं का बीपीएल और पैशन धारियों को सीधा फायदा दिलवाना।
15. ग्राम पंचायत में हर दुकान के आगे कचरा पात्र लगाना।
16.सरपंच का लक्ष्य जनता का पैसा जनता को मिले।
17.हमारा सरपंच ऐसा होना चाहिए जो गांव का चहुंमुखी विकास करे। गांव में भेदभाव के बजाए मेल-मिलाप पर ध्यान दें।
18.गांव का सरपंच शिक्षित होना चाहिए जो गांव की कमियों को दूर कर सकें। शिक्षित उम्मीदवार ही गांव को बेहतर बना सकता है ।
19.हमारा सरपंच ऐसा होना चाहिए जो सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए भेजी गई राशि का सदुपयोग कर सकें। जिससे गांव भी शहर की तर्ज पर दिखाई दे सके।
20.सरपंच ऐसा हो जो गांव के लोगों की समस्या को प्राथमिकता से लेकर उन्हें हल करवाएं। जिससे गांव का हर व्यक्ति अपने सरपंच से सहानुभूति रख सकें।                                      
21. गाँव का हर रास्ता आम रास्ते गांव की गलियों में सीमेंट की सड़के श्मशान घाटो का सौन्दर्यकरण स्कूल मैदान पब्लिक पार्क आवागमन के साधन जैसे अनेको काम करवाये जाएं
22. जो लोग गाव की ढाणियों में या खेतो में रहते है और गाव का ही हिस्सा होते है उन लोगो की तरफ भी धयान देना चाहिए उन्हें Ignore ना किया जाये !
         अगर कोई सरपंच बने जो पढ़ा लिखा होने के साथ उस रास्ते पर चले जहां हमारा गाव को सुधार दे और उम्मीद करते है युवाओ के साथ बुजर्गो को भी साथ लेकर आगे बढ़े  और जो चाहे किसी भी जाती से हो हमें ऐसा नेता  ढूंडना पड़ेगा और सकल्प करो ऐसे ही नेता को वोट देगे जो ये सब करे !                      
    

हमारा मकसद किसी सरपंच के खिलाफ या दोष दोना नहीं है बल्कि हकीकत जो सबके सामने है उसे बया करना है इस मामले मे हम किसी भी सरपंच प्रतिनिधि को दोषी नहीं बता रहे है अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो लोगो तक share करे और ऐसी ही जानकरी के लिए साईट को Follow करे !

No comments:

Post a Comment

.