महम , हांसी / दिल्ली कूच कर रहे किसानों के जत्थों को मुंढाल में ट्रक ने मारी टक्कर, पंजाब के किसान की मौत
दिल्ली कूच कर रहे पंजाब के किसानों के जत्थे में एक ट्रॉली को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारे जाने से पंजाब के एक किसान की मौत हो गई। हिसार से निकलने के बाद मुंढाल गांव के नजदीक यह घटना शुक्रवार सुबह करीब चार बजे हुई। किसानों में इससे काफी रोष बना हुआ है। किसान पंजाब से चलकर हरियाणा के दर्जनों बैरियर पार कर धीरे-धीरे दिल्ली की ओर बढ़ रहे है। किसान अपने साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में राशन पानी लेकर चल रहे थे। जब किसानों का एक दल भिवानी जिले में प्रवेश कर रहा था तो यह हादसा हो गया
किसानों की ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर में सवार 45 वर्षीय धन्ना सिह नामक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। धन्ना सिंह पंजाब के खयाली चेहला वाली गांव जिला मानसा थाना चनीर निवासी था।
वहीं किसानों ने पुलिस को डेड बॉडी कब्जे में नहीं लेने दी। इस हादसे के बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस हादसे में दो किसान घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हे रोहतक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment